बॉलीवुड में हमेशा से यह चर्चा को विषय बना रहा है कि, क्या बॉलीवुड सेलेब्स 'वन नाइट स्टैण्ड' को सही मानते हैं। इस बात पर बहुतों की अलग-अलग राय रही है। हालांकि, इस विषय पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है। इसी को लेकर आज हम आपकों उन सेलेब्स के बारें में बताते हैं जिन्होंने अपने 'वन नाइट स्टैण्ड' को लेकर खुलासा किया है।
कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा शाह-
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने ये खुलासा किया कि, उनका रिलेशनशिप 'वन नाइट स्टैंड' के साथ ही शुरू हुआ। कृष्णा ने बताया, 'दरअसल, कश्मीरा शुरुआत से ही मुझे संकेत दे रही थीं। एक बार हम वैन में बैठे हुए थे और लाइट चली गई। मैंने कहा, अब क्या करें? क्योंकि वो ऐसी स्थिति थी, जब लोग कुछ न कुछ तो कहते ही हैं और मेरे पास बैठीं कश्मीरा ने कहा, क्यों, कुछ करें?' और यहीं से इस रिश्ते की शुरुआत हुई। कश्मीरा ने भी इस सच को स्वीकार किया है और कहा, 'उस रात के बाद कृष्णा मेरा काफी ध्यान रखने लगे।'
सनी लियोनी-बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी से जब 'वन नाइट स्टैण्ड' को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हम सभी 'वन नाइट स्टैंड' करते हैं। यदि कोई कहता है कि मैंने 'वन नाइट स्टैंड' नहीं किया तो मैं कहूंगी कि वो झूठ बोल रहा/रही है। जब मैं सिंगल थी तो 'वन नाइट स्टैंड' किया करती थी। मुझे लगता है कि यदि दोनों आपसी सहमति से 'वन नाइट स्टैंड' करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अब उनके पास एक प्यारा सा हसबैंड है तो आगे वो ऐसा नहीं करेंगी।
बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह-
बॉलीवुड के सबसे एक्टिव अभिनेता रणवीर सिंह ने एंट्री मारते ही उन्होंने अपनी इमेज एक लवर बॉय की बना डाली। वैसे तो फ्लर्टबाज के रूप में जाने जाने वाले रणवीर के कई ऐक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप्स की खबरें आई और अब उनकी जिंदगी भी फिलहाल सिर्फ दीपिका पादुकोण ही हैं। रणवीर सिंह ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में यह खुलेआम स्वीकारा था कि उन्होनें एक बार से ज्यादा 'वन नाइट स्टैंड' किया है।
प्लेब्वॉय कवर गर्ल शर्लिन चोपड़ाफिल्म 'कामसूत्र'की एक्ट्रेस और प्लेब्वॉय के कवर गर्ल बन चुकीं शर्लिन चोपड़ा ने भी अपने 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर खुलासा किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका 'वन नाइट स्टैंड' आगे चलकर रिश्ते में तब्दील हो गया। शर्लिन ने बताया कि, उनका रिश्ता क्रेज़ी और पैशनेट लव-मेकिंग की ओर बढ़ रहा था। शर्लिन के मुताबिक, सारी चीजें ठीक-ठाक चल रही थीं और वे अपने इस रिलेशनशिप को अगले लेवल तक ले जाने के लिए भी तैयार थे। उन्होंने कहा, 'लेकिन हमारा प्यार उतना मजबूत नहीं था, क्योंकि वह मुझसे रियल कमिटमेंट चाहता था और इधर मुझे अपने करियर की तरफ ध्यान देना था। इसलिए हमने अपनी राहें अलग कर लीं।' शर्लिन ने यह भी कहा, 'डरपोक और उतावले' लोग 'वन नाइट स्टैंड' को ज्यादा इंजॉय करेंगे।'
आदित्य रॉय कपूरबॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर से जब उनसे 'वन नाइट स्टैण्ड' को लेकर सवाल पूछा गया तो, उनकी राय तो सबसे अलग ही निकली। बता दें कि, फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने यह खुलासा किया था कि, भले उन्होंने अभी तक किसी के साथ 'वन नाइट स्टैंड' नहीं किया है, लेकिन उन्हें इससे कोई परहेज नहीं है।' उन्होंने कहा था, 'ये चीजें दुनियाभर में हो रही हैं। यदि कोई अट्रैक्टिव महिला इसके लिए तैयार हो तो कोई भी व्यक्ति न नहीं कर सकता। 'वन नाइट स्टैंड' करने में कुछ गलत नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत चॉइस है।'