-विज्ञापन-

MC Stan: एमसी स्टैन को मिली जान से मारने की धमकी, बजरंग दल ने रैपर के साथ किया ऐसा काम

MC Stan: बिग बॉस 16 विनर रैपर एमसी स्टैन को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रैपर का शुक्रवार को इंदौर में होने वाला शो कैन्सल कर दिया गया। बता दें कि यह एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था जिसमें एमसी स्टैन लाइव परफार्म करने वाले थे। अब इस खबर से रैपर के फैंस में काफी आक्रोश है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

लगातार कर रहे हैं शोज और इवेंट (MC Stan)

एमसी स्टैन ने जब से बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम की है तब से ही वे काफी पॉपुलर हो गए हैं। हालांकि शो में जाने से पहले ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी लेकिन अब यह दोगुनी तेजी से बढ़ गई है। शो से निकलने के बाद से ही रैपर के पास बहुत काम आ गया है। आए दिन वे किसी न किसी जगह इवेंट या इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं। एक के बाद एक रैपर के न जाने कितने शोज और इवेंट लाइन में लगे हुए हैं।

बजरंग दल ने दी धमकी (Bajrang Dal)

अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने हैदराबाद में शो किया था जिसके बाद शुक्रवार को इंदौर में उनका शो होना था लेकि उनका लाइव कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया। आरोप है कि बजरंग दल ने रैपर की पिटाई करने की धमकी दी थी जिसके बाद ही सुरक्षा कारणों से उनका शो कैंसल किया गया। दरअसल, एमसी स्टैन पर आरोप है कि वह अपने गानों में खुलेआम गाली-गलौज करते हैं। इसको लेकर बजरंग दल ने काफी नाराजगी जताई थी।

इन शहरों में होने वाला है शो (MC Stan Show)

अब रैपर का पांच और शहरों में कॉन्सर्ट होने वाला है। इंदौर के बाद उनका अगला कॉन्सर्ट नागपुर में है। यह शो 18 मार्च को होगा। इसके बाद 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 को जयपुर, 06 कोलकाता और 07 को पुणे में कॉन्सर्ट करेंगे।

Latest

Don't miss

Allergy Problem: धूल मिट्टी की एलर्जी से चाहिए छुटकारा ? घर में मौजूद ये सिरका है इसका हल

Allergy Problem: कई बार मौसम बदलने के साथ एलर्जी हो जाती है। इस वजह से बार-बार छींक आना, ज्यादा खांसी होना जैसी कई समस्या...

Krishna Mukerjee Honeymoon: कृष्णा मुखर्जी का हनीमून वीडियो वायरल, देख फैंस बोले ये आधी……..

Krishna Mukerjee Honeymoon Video: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला से हाल ही में शादी की है। वहीं अब...

Kanya Puja Special Gifts: मां दुर्गा के नन्हें रूपों को Gift करें ये चीजें, दिल हो जाएगा बाग बाग

Kanya Puja Special Gifts: इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here