मलाइका अरोड़ा का खास टैटू, मतलब है बेहद खास, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील
Malaika Arora
Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस IPL 2025 मैंच देखने पहुंची थी, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकार के साथ उनके डेटिंग रूमर्स ने तूल पकड़ लिया था। हालांकि एक्ट्रेस के एक करीबी ने इन खबरों को खारिज कर दिया है और मलाइका अरोड़ा ने नया टैटू बनवाया है, जिसकी छोटी-सी झलक तो फैंस कुछ दिनों पहले एक इवेंट में देख चुके हैं, मगर अब उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में अपने टैटू की फोटो फैंस के साथ शेयर कर दी है। मलाइका अरोड़ा ने क्या टैटू बनवाया है और उसे बनवाने का क्या मतलब है, चलिए हम आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Chhori 2 Trailer: ‘छोरी’ को बचाने के चक्कर में तिलिस्मी ताकतों से लड़ीं मां, ‘स्त्री’ को दे डाली टक्कर?
मलाइका अरोड़ा का लेटेस्ट पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पूरे हफ्ते की झलक फैंस को दिखाई है। फर्स्ट फोटो में वो बाथरूम में मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं, दूसरी में वो मीडिया से बात कर रही हैं और तीसरी में वो फोटोशूट करा रही हैं। इसके बाद भी उन्होंने कुछ फोटोज और खाने की झलक भी दिखाई है। मलाइका ने अपने नए टैटू की झलक भी फैंस के साथ शेयर कर दी है।
मलाइका अरोड़ा का नया टैटू
मलाइका अरोड़ा कुछ दिनों पहले एक इवेंट में पहुंची थी, जहां उनके हाथ में लोगों ने टैटू की झलक देखी थी, उसके बाद से ही लोगों के बीच ये जानने की उत्सुकता हो गई कि आखिर एक्ट्रेस ने क्या लिखवाया है। मलाइका ने एक हाथ के बाजू पर 'सब्र-शुक्र' का टैटू बनवाया है, जिसका मतलब सब्र का अर्थ पेशेंस और शुक्र का मुतलब ग्रैटिट्यूड होता है।
नए टैटू पर क्या बोलीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में टैटू के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए, टैटू मेरी लाइफ में अहम मोड़ पर आते हैं। मैं उन्हें सिर्फ दिखाने के लिए नहीं बनवाती, उनका गहरा व्यक्तिगत अर्थ होता है। ये खास टैटू उस साल का प्रतीक है जो मेरे लिए 2024 रहा है। 'धैर्य' (सब्र) और 'कृतज्ञता' (शुक्र) शब्द बहुत सुकून देने वाले हैं, ये शब्द मेरे साथ गूंजते हैं जब मैं सोचती हूं कि मैं अभी कहां हूं, इसकी तुलना में मैं एक साल पहले कहां थी।'
यह भी पढ़ें: क्या रियलिटी शो होते हैं ‘स्क्रिप्टेड’? टेरेंस लुईस ने किए चौंकाने वाले दावे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.