बॉलीवुड की क्वीन कंगना जल्द ही फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आएंगी। फिल्म के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं । बता दें कि ये फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की जीवन की ऐसी ऐसी कहानियां है जो शायद ही सब लोग जानते होंगे और फिल्म के लिए बहुत ज्यादा रिसर्च करनी पड़ी है। फिल्म में कंगना के साथ कुछ नए स्टार्स होंगे। जैसे कि इस फिल्म से अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। अब लीजिए खबर आ रही है कि इस फिल्म का का ट्रेलर कब रिलीज होगा।
तो आपको बता दें कि फिल्म का टीजर इस स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में कंगना ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन से मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद कंगना ने डिसाइड किया कि फिल्म का टीजर 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल कंफर्म नहीं है। हो सकता है कि फिल्म 26 जनवरी 2019 को रिलीज हो। फिलहाल तो सभी को टीजर का इंतजार है।