TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है…’, शेफाली जरीवाला के निधन पर भावुक हुईं दीपिका कक्कड़

शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने इंडस्ट्री में हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके निधन पर शोक जताते हुए स्टेज 2 लीवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ ने भी दुख जताया है। उन्होंने लाइफ को अनप्रिडिक्टेबल बताया है।

Deepika Kakkar-youtube
'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन पर शोक जताया है। एक्ट्रेस के यूं अचानक चले जाने पर दीपिका ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है। दीपिका का यह बयान उनके पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि वह खुद स्टेज 2 लीवर कैंसर से रिकवर कर रही हैं।

क्या बोलीं दीपिका कक्कड़?

दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लीवर कैंसर के इलाज के बाद घर पर आराम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने शेफाली जरीवाला के अचानक निधन पर गहरा दुख जताया है। शेफाली का निधन 27 जून को 42 साल की उम्र में हो गया था। दीपिका ने अपने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग में इस खबर पर अपनी इमोशन्स शेयर किए हैं। अब उनका ये स्टेटमेंट वायरल हो रहा है। वायरल हुए व्लॉग में दीपिका कक्कड़ सोफे पर बैठी शेफाली की मौत की खबर पढ़ते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, "यह चौंकाने वाला और दुखद है। हम उनसे मिले नहीं थे, लेकिन उनका काम देखा है। जिंदगी बहुत अनप्रिडिक्टेबल है। कब क्या हो जाए, ये कोई नहीं जानता। बस खुश रहो, मुस्कुराते रहो।"     दीपिका ने व्लॉग में बात करते हुए फैंस को सीख भी दी है, उन्होंने कहा है कि दुनिया में आजकल बहुत निगेटिव चीजें चल रही हैं। ऐसे में जरूरू है कि हम हर पल को खुलकर जिएं और इन्जॉय करें। इस दौरान सभी के साथ खुश रहने और भगवान का शुक्रिया अदा करना जरूरी है।

जांच में जुटी पुलिस

अंबोली पुलिस स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली जरीवाला का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया था। इसकी वजह से वह घर पर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई थी। जांच में उनके घर से कुछ एंटी-एजिंग और स्किन सप्लीमेंट्स की गोलियां भी मिलीं,  लेकिन किसी साजिश या गड़बड़ी के सबूत नहीं पाए गए। पुलिस न अचानक मौत का मामला दर्ज किया था। इस मामले में अभी भी जांच जारी है। यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की क्यों टली लॉन्चिंग, एकता कपूर शो के लिए कितना करना पडे़गा इंतजार?

28 जून को हुआ अंतिम संस्कार

शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स तक पहुंचते ही वह दुनिया को अलविदा कह चुकी थीं। एक्ट्रेस के यूं अचानक चले जाने से उनके परिवार और चाहने वालों के गहरा सदमा लगा है। उनका अंतिम संस्कार 28 जून को उनके पति पराग त्यागी ने किया। इसके बाद 29 जून को उनकी अस्थियों का विसर्जन किया गया। पूरे परिवार ने इस क्षति को बेहद निजी और शांतिपूर्ण तरीके से किया। यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत का सच आया सामने, जानें डॉक्टर्स ने क्या बताई वजह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.