अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने पहले कभी एक्टिंग नहीं की लेकिन 40 की उम्र पार करने के बाद श्वेता एक्टिंग के मैदान में उतरी हैं और उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू किया है। श्वेता बच्चन ने अपने पिता के साथ एक जूलरी ब्रांड का विज्ञापन किया है। ये विज्ञापन ईमानदारी के साथ-साथ पिता के प्रति बेटी के प्यार को भी दिखाता है। अमिताभ बच्चन ने खुद इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि ये उनके लिए एक इमोशनल मोमेंट है। जब भी वो इस विज्ञापन को देखते हैं आंखों में आंसू आ जाते हैं।
श्वेता ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग और ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाते हुए शादी कर ली थी लेकिन इन दिनों वो बॉलीवुड पार्टीज में खूब नजर आती हैं। अपनी तस्वीरों के चलते वह अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं।