Amar Singh Chamkila: म्यूजिशियन लाल चंद, जो मेहसामपुर में अमर सिंह चमकीला हत्या वाले दिन उनके साथ थे। उन्होंने कार्यक्रम की जगह छोड़ने से लेकर चमकीला और उनकी पत्नी को गोली मारने तक की घटनाओं को विस्तार से बताया है। लाल बताते हैं कि कुछ समय पहले ही चमकीला ने मौत को लेकर कहा कि वह ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहेंगे।
चमकीला की कहानी लाल चंद की जुबानी
ढोलक वादक, म्यूजिशियन और सॉन्ग राइटर लाल चंद, अमर सिंह चमकीला की मृत्यु के दिन चमकिला के साथ ही थे। लाल चंद अक्सर अपने दोस्त चमकीला के बारे में बातें करते रहते हैं। 1988 में जब चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत की पंजाब के मेहसामपुर गांव में हत्या कर दी गई, तो उस समय लाल चंद को भी गोली मार दी गई थी। निर्देशक इम्तियाज अली ने चमकीला की कहानी को एक नई बायोपिक फिल्म में दोहराया है।
लोकल म्यूजिक इंडस्ट्री को शिखर पर पहुंचाया
लाल चंद ने 2020 में कनाडा के एक टीवी शो में चमकीला को उनकी हत्या से पहले मिली धमकियों के बारे में बात की थी। लालचंद के अनुसार, चमकीला, पंजाब के लोकल म्यूजिक इंडस्ट्री को शिखर पर पहुंचा चुके थे। उन्होंने ने आगे बताया कि कैसे स्थानीय ठगों ने चमकीला से पैसे की उगाही की थी। लाल बताते हैं कि चमकीला उस वक्त इंडस्ट्री में आया था, जब पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी हुई थी। उस समय उत्तर भारत में सिख विरोधी दंगे भड़क रहे थे।
फिल्म देखने किया था वादा
लाल चंद ने कहा, "मेहसामपुर की अपनी सफर के समय, हमने फिल्म पटोला के पोस्टर को देखा था, जब मैंने चमकीला से इस फिल्म को देखने की बात कही, तो उन्होंने प्रोग्राम के बाद साथ में फिल्म देखने की बात कही थी, लेकिन वह समय फिर कभी नहीं आया। प्रोग्राम के पहले हमने डिनर के लिए एक दोस्त के घर रुकने का फैसला किया था। हम सब इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि चमकीला और अमरजोत के साथ हमारा यह अंतिम डिनर होगा। जब उन्हें बताया गया कि प्रोग्राम की जगह फिक्स हो गई है, तो वह अपनी कार में बैठ कर निकल गए। कार में बैठने के बाद हमने थोड़ी ही दूरी तय की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी कार सड़क के किनारे लगाने के लिए कहा, तभी अचानक कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाशों के आगे नहीं झुके चमकीला
घटना के समय लाल चंद को भी गोली मारी गयी थी । उन्हें पास के शहर फिल्लौर की एक सवारी मिली, जहां उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि कैसे गोलीबारी हुई थी। चमकीला के खतरों के बारे में खुलकर बात करते हुए लाल चंद ने कहा, उगाही करने वाले डरा धमका कर पैसे लिया करते थे, लेकिन जहां तक मैं समझता हूं, वह ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दे सकते हैं। लाल बताते हैं कि कुछ गायक बदमाशों के आगे झुक गए, लेकिन चमकिला ने इनकार कर दिया। इससे वे नाराज हो गये. "उन्होंने उनके बारे में एक गाना भी बनाया।"
जमीन से जुड़े व्यक्ति थे चमकीला
उस दिन चमकीला और अमरजोत समेत चार लोग और मारे गये थे। बातचीत में लाल चंद ने कहा कि चमकीला अपनी प्रसिद्धि के बावजूद जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्होंने दावा किया, अन्य गायकों में अपने शोहरत को लेकर अहंकार हो जाता है, लेकिन चमकिला में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। लाल चंद ने कहा, "सिगरेट खरीदने की क्षमता होने के बावजूद चमकीला सस्ती बीड़ी ही पीते थे।"
इम्तियाज की अमर सिंह चमकीला
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आ रहे हैं। इसका प्रीमियर 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आने के बाद से ही खबरों में बना हुआ है। यह चमकीला की लाइफ बताने का दिलजीत का दूसरा प्रयास है। इससे पहले, एक्टर पंजाबी फिल्म 'जोड़ी' में मृत गायक की भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर के बाहर हवाई फायरिंग केस में दर्ज हुई FIR