मुंबई (26 मार्च): भारी व्यस्ता के बीच भी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों को क्वालिटी टाइम देना नहीं भूलती। कुछ भी हो वो अपनी बेटियों को अपना पूरा समय देती हैं। इसी कड़ी में सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी अलिसाह के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एड शीरन के शेप ऑफ यू गाने पर डांस कर रही हैं। सात साल की अलिसाह अपने डांस में सुष्मिता का पूरा साथ दे रही हैं। इस वीडियो में अलीसाह सुष्मिता के साथ डांस करने की अपनी कोशिश में बेहद क्यूट लग रही हैं, वहीं बीच में वह सुष्मिता को पकड़ लेती हैं, लेकिन सुष्मिता अपना डांस जारी रखे हुए हैं। यह वीडियो असल में सुष्मिता के बीचसाइड वेकेशन वीडियोज का एक मोंटाज है जिसमें उनकी बड़ी बेटी रेनी भी नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है कि जब भी आपको बैठकर समय बिताने और डांस करने के बीच किसी एक चुनना हो मैं उम्मीद करती हूं कि आप डांस करेंगे। इसी महीने की शुरुआत में सुष्मिता ने अपने बड़ी बेटी रेनी का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ग्रैमी विजेता सिंगर एडेल के एल्बम 25 का हैलो गाना गाती नजर आ रही थीं।
---विज्ञापन---
बेटी अलिसाह के साथ सुष्मिता सेन करती हैं क्यूट डांस
मुंबई (26 मार्च): भारी व्यस्ता के बीच भी अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों को क्वालिटी टाइम देना नहीं भूलती। कुछ भी हो वो अपनी बेटियों को अपना पूरा समय देती हैं। इसी कड़ी में सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर अपनी छोटी बेटी अलिसाह के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एड […]
First published on: Mar 26, 2017 09:25 AM