मुंबई (1 मई ) पहले ही वीकएंड में ‘बाहुबली 2’ ने 505 करोड़ से ज्यादा काकारोबार कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में 385 करो़ड़ से ज्यादा की कमाई की है जबकि ‘बाहुबली’ 2 के हिंदी वर्जन ने 125 तक का बिजनेस किया । है। ‘बाहुबली 2’ कमाई के मामले में सभी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धराशायी कर रही है। फिल्म जिस रफ्तार से बिजनेस कर रही है ये भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनती दिख रही है। ‘बाहुबली 2’ का दो दिन में वर्ल्डवाइड कारोबार करीब 382 करोड़ था। हर दिन ये फिल्म सभी भाषाओं में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। रविवार को ‘बाहुबली 2’ ने दुनिया भर में छप्पड़ फा़ड़ के कमाई की और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 505 करोड़ हो चुका है । दुनिया भर में ‘बाहुबली 2’ करीब 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है सिर्फ भारत में ही फिल्म को 6500 पर्दों पर देखा जा रहा है। टिकट खिड़की पर फिल्म को देखने के लिए मारामारी मची है, दक्षिण भारत में तो ‘बाहुबली 2’ के टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं कई जगहों पर तो लोगों ने 2400 रुपये में फिल्म की टिकट खरीदी।
---विज्ञापन---
3 दिन में 500 करोड़ का ‘बाहुबली’
मुंबई (1 मई ) पहले ही वीकएंड में ‘बाहुबली 2’ ने 505 करोड़ से ज्यादा काकारोबार कर लिया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में 385 करो़ड़ से ज्यादा की कमाई की है जबकि ‘बाहुबली’ 2 के हिंदी वर्जन ने 125 तक का बिजनेस किया । है। ‘बाहुबली 2’ कमाई के […]
First published on: May 01, 2017 03:22 AM