दिल्ली ( 16 जून ) सिद्धार्थ मल्होत्रा कश्मीर में अपनी फिल्म अय्यारी की शूटिंग के लिए पहुंचे तो उनके पीछे आलिया भट्ट भी कश्मीर जा रही है। सिद्धार्थ के साथ वक़्त बिताने के लिए कश्मीर की ठंडी वादियों में जाने के लिए आलिया ने अपना बैग पैक कर लिया है। वैसे भी मुंबई में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आलिया भट्ट का ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कश्मीर जाना बनता है। वैसे पिछले दिनों ये खबर आ रही थी कि आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा से नाराज है। फिल्म अ जेंटलमैन की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ जैकलीन से ज्यादा ही करीब हो गए थे इस वजह से आलिया उनसे रूठ गई थीं। ख़बर तो ये भी आई थी कि आलिया और सिद्धार्थ रोमैन्टिक वॉकेशन पर निकलने वाले थे लेकिन जैक्लीन की वजह से आलिया ने ग़ुस्से में आकर सिद्धार्थ के साथ अपने रोमैन्टिक वॉकेशन के प्लान को कैन्सल कर दिया था। वैसे भी कश्मीर बहुत खूबसूरत जगह है क्या पता वहां जाकर आलिया और सिद्धार्थ का प्यार और गहरा हो जाए। आपको बता दे आलिया और सिद्धार्थ ने पहलगाम के बेताब वैली में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का रोमांटिक गाना शूट किया था। हो सकता है यही वो जगह हो जहां आलिया के दिल में सिद्धार्थ के लिए प्यार जागा हो और इसी वजह से आलिया पुराने दिनों को याद करने कश्मीर जा रही हैं।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.