भारत में अपनी कामयाबी का परचम लहराने के बाद बाहुबली अब चीन में अपनी सफलता के झंडे गाड़ ने के लिए तैयार है । पहले खबर ये थी कि ‘बाहुबली 2’ जुलाई के महीने रिलीज होगी लेकिन अब इसमें थोड़ी देरी हो गई है । अब बाहुबली का चीन में प्रीमियर सितंबर मे होगा । बाहुबली को आमिर की दंगल जितनी स्क्रीन तो नहीं मिलेंगी । बाहुबली को 4000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा । फिल्म की पूरी कास्ट चीन में जाकर प्रमोशन भी करेगी । आपको बता दें कि ‘बाहुबली द बिगनिंग’ चीन कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी । लेकिन इस बार ‘बाहुबली – द कंक्लूजन’ से उम्मीदें हैं। सितंबर में बाहुबली 2 चीनी भाषा में डबकर वहां दिखाई जाएगी अब देखना ये है कि भारत में दंगल को पछाड़ चुकी बाहुबली 2 चीन में क्या कीर्तिमान बनाती है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.