दिल्ली ( 16 जून ) छोटे पर्दे की चर्चित जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को एक साल पूरे होने वाले हैं। 8 जुलाई 2016 को इन दोेनों की शादी हुई थी। बहुत जल्द अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने के लिए दोनों यूरोप जाने वाले हैं। विवेक और दिव्यांका फिलहाल रियलिटी शो नच बलिए की सबसे पॉपुलर जोड़ी हैं।
एक साल का उनका यह सफ़र बेहद खास था। इस एक साल में यह दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। पहले तो शादी को लेकर, बाद में हनीमून को लेकर और अब नच बलिए को लेकर…।
जब-जब यह कपल मीडिया के सामने आया यह हमेशा ‘मेड फॉर इच अदर’ लगा। लेकिन अब इनदोनों के जीवन में वो दिन आ गया है जिसका इंतजार इन्हें बेसब्री से था। जल्द ही यह दोनों अपनी पहली मेसेज एनिवर्सरी बनाने वाले हैं।
आपकोे बता दें कि विवेक पर अपना दिल हारने वाली दिव्यांका की जिंदगी में विवेक से पहले भी कोई और था। दिव्यांका ने सबसे पहले अपना दिल छोटे पर्दे के एक्टर शरद मल्होत्रा को दिया था । इनके बीच लव और रोमांस का सिलसिला करीब 7 सालो तक चला, लेकिन पिछले साल ये जोड़ी एक दूसरे से अलग हो गई जिसकी वजह ये थी कि दिव्यांका चाहती थी जल्द से जल्द शादी करना लेकिन शरद शादी की बजाय अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे, जिसकी वजह ये ये जोड़ी टूट गई
शरद के बाद दिव्यांका की जिंदगी में बहार बनकर आएं विवेक दहिया चंडीगढ़ में पले बढ़े विवेक दहिया ने माडलिंग की दुनिया से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान सीरियल एक वीर की अरदास वीरा से बनाई । फिर उन्हें सुपरहिट सीरियल ये है मोहब्ब्तें में एसीपी अभिषेक सिंह का रोल मिला और इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान वो कब इशिता यानि दिव्यांका के नजदीक आ गए ये उन्हें पता भी नहीं चला ।
इस तरह बातो मुलाकातों के बाद दिव्यांका और विवेक की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ । दिव्यांका और विवेक की शादी पिछले कुछ महीनों से छोटे पर्दे की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया था लेकिन विवेक और दिव्यांका को अपनी शादी की तैयारियों की फुर्सत भी ना थी । शादी से पहले इन दोनों ने अपाना प्री-वेडिंग शूट भी करवाया जो सोशन नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गया और फैंस को भी खूब भाया।
दिव्यांका और विवेक की शादी भोपाल से हुई थी। दिव्यांका भोपाल की रहने वाली है ऐसे में विवेक चंडीगढ़ से बारात लेकर भोपाल आए।
8 जुलाई को आखिरकार वो दिन आ ही गया जब ये जोड़ी हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे की हो गई । शादी के बाद दिव्यांका और विवेक हनीमून के लिए पेरिस और लंदन गए थे।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.