श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ जल्द ही सिनेमा घरों में आने वाली तो उसी के प्रमोशन के दौरान श्रीदेवी ने इंटरव्यू मे कहा कि उन्हे बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली की एक बात पंसद नहीं आई कि जिस तरीके से राजामौली ने मीडिया से बात करके उनका फिल्म मे काम ना करने पर पूरा मुद्दा बनाया है । श्रीदेवी ने कहा कि राजामौला बहुत शांत और अच्छे इंसान है ।और अगर उन्हे आगे काम करने का मौका मिलता है तो वे जरूर करना पंसद करेगी । लेकिन ये सब सुनकर वो बहुत अचंभे मे हैं हांलाकि श्रीदेवी के फिल्म में काम ना करने कि असली वजह किसी को पता नहीं चली है । लेकिन इससे श्रीदेवी की सब जगह गलत छवि गई है। पहले खबर आयी थी कि श्रीदेवी ने भारी भरकम रकम की पेशकश की थी जिसे पूरी नहीं किया जा सका । खैर अब श्रीदेवी को इन बातों पर ध्यान ना दे कर अपनी फिल्म पर लगाना चाहिये ।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.