नई दिल्ली(17 जून): ‘कराटे किड’ और ‘रॉकी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर जॉन जी एविल्डसन का निधन हो गया है। 81 साल की उम्र में उनका पैनक्रियाटिक कैंसर से निधन हो गया। – जॉन एविल्डसन की सबसे सफल फिल्म ‘रॉकी’ कही जाती है। साल 1976 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था। ये फिल्म आगे चलकर फ्रेंचाइजी में तब्दील हुई थी और सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने सभी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी। – एविल्डसन की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री ‘जॉन जी एविल्डसन: किंग ऑफ द अंडरडॉग्स’ भी बन रही है जो जल्द ही रिलीज की जाएगी। निर्देशक डेरेक वेन जॉनसन की इस डॉक्यूमेंट्री में सिल्वेस्टर स्टैलॉन, राल्फ मैक्चिओ, मार्टिन स्कॉर्सेज, जैरी वीन्ट्रॉब और बर्ट रेनॉल्ड्स जैसे नामचीन सितारों का इंटरव्यू होगा।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.