दिल्ली ( 16 जून ) बाहुबली 2 के रिलीज को 50 दिन हो गए है । रिलीज के 50 दिन बाद भी 1050 सिनेमाघरों में ये फिल्म कारोबार कर रही है। बाहुबली ने इन स्क्रीन नंबरों के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत के अलावा यह फिल्म ओवरसीज के 25 स्क्रीन्स पर अभी भी चल रही है। भले ही वर्ल्ड वाइड बिजनेस के मामले में बाहुबली दंगल से पीछे हो गई हो लेकिन भारत में ये अब भी नंबर वन फिल्म बनी हुई । इस फिल्म ने सिर्फ भारत ंमें ही 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। दुनियाभर में 1684 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश के कई क्षेत्रों में ‘बाहुबली 2’ कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। हिंदी में इस फिल्म ने 507 करोड़ का बिजनेस किया है https://twitter.com/BaahubaliMovie/status/875547680360939520 फिल्म में देवसेना के रोल में दर्शकों का दिल जीतने वाली अनुष्का शेट्टी ने भी इस बात की खुशी जताई है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर बाहुबली – 2 की इस कामयाबी को फैन्स के साथ शेयर किया है। https://www.instagram.com/p/BVXSwWPlcP_/?taken-by=anushkashettyofficial ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर ये शेयर किया है कि देशभर में ये फिल्म कहां- कहां चल रही। इस फिल्म को फिलहाल सबसे ज्यादा तेलंगाना में देखा जा रहा है। साऊथ में अब फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त बिजनेस कर रही है। वहीं मुंबई, दिल्ली, यूपी , पंजाब और राजस्थान में भी ये फिल्मं खूब देखी जा रही है। https://twitter.com/rameshlaus/status/875553320013709312 भारत में बाहुबली 2 की कुल कमाई 1,373 करोड़ हो चुकी है। वहीं विदेशों में यह फिल्म 310 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। फिल्म ने दुनिया भर में अब तक कुल 1684 करोड़ की कमाई कर ली है। https://twitter.com/rameshlaus/status/875555585466318848
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.