मुंबई (1 जुलाई ): डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। बॉलीवुड में राकेश रोशन और ऋतिक रोशन की जोड़ी का जवाब नहीं है। दोनों ने जब भी साथ में काम करने का फैसला लिया है, तब लोगों ने इस जोड़ी का दिल खोल कर स्वागत किया है। और आज राकेश रोशन ने बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिये हैं। अपने पापा के इतने लम्बे सफर पर ऋतिक ने बधांईया दी हैं। उन्होंने कहा पापा की सिनेमा में 50 सालों की यात्रा का जश्न मना रहा हूं, लेकिन वो अभी भी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं ताकि वो 100 साल यहां पूरे कर सकें। ऋतिक ने आगे कहा, पापा आपने हमारे सामने कभी न पा सकने वाला यह उदाहरण पेश किया है। एक एक्टर से डायरेक्टर बने राकेश रोशन ने लगातार 50 सालों तक बिना रुके काम किया है। यहां तक कि वो अकेले ऐसे डायरेक्टर हैं जिसने भारत को उसका पहला सुपरहीरो दिया है।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.