मुंबई ( 26 मई ) सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर मुंबई में खुद सलमान खान, डायरेक्टर कबीर खान और सलमान के भाई सोहेल खान ने रिलीज किया । ढाई मिनट के ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के मासूमियत भरे रूप से होती है। सलमान गले में जूते लटका कर भागते हुए, बेहद मासूमियत भरे अंदाज में सलामी देते हुए, बच्चों के साथ खेलते हुए, नाचते हुए नजर आ रहेहैं । मतलब फिल्म में सलमान एक मंदबुद्धि शख्स के रोल में हैं। टीजर में जंग और सैनिकों को भी दिखाया है। ट्यूबलाइट’ दो भाईयों की कहानी हैं, जिनके माता-पिता बचपन में गुजर जातें हैं, दोनों भाई आश्रम में पलकर बड़े होते हैं। फिल्म में ओमपुरी का भी अहम रोल है। जो कि दोनों भाइयों की देखभाल करते हैं। https://www.youtube.com/watch?v=PGQRNKHJwH4 वैसे तो सलमान खान का नाम फिल्म में ‘लक्ष्मण’ है लेकिन उन्हें लोग ‘ट्यूबलाइट’ कहकर पुकारते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान लोगों के साथ नाचते-गाते और मस्ती करते नजर आते हैं। साथ ही फिल्म में भाई भरत और लक्ष्मण में आपसी समझ और प्यार दिखाया गया है। ट्यूबलाइट 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड फिल्म है। सलमान खान की ये फिल्म फिल्म 2015 में रिलीज हुई लिटिल बॉय से प्रेरित है। डायरेक्टर कबीर खान की ये फिल्मं 23 जून को ईद के मौैके पर रिलीज होगी।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.