लखनऊ (24 मार्च): कोरियोग्राफर फराह खान के पति और फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। कुंदर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सीएम के खिलाफ टिप्पणी की थी। वह आदित्यनाथ के सीएम बनने से नाराज हैं और उन्होंने अपना गुस्सा ट्वीट के जरिए निकाला था। कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष अपने बेबाक जवाबों और ट्वीट के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। शिरीष ने योगी आदित्यनाथ को ‘गुंडा’ कहा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘अगर किसी गुंडे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है तो दाउद इब्राहिम को सीबीआई निदेशक और विजय माल्या को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का गवर्नर बना देना चाहिए।’उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘किसी गुंड़े को यह सोचकर सत्ता सौंपना की दंगे फसाद रुक जाएंगे ठीक वैसा ही जैसे किसी रेपिस्ट को अनुमति देकर यह उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएंगे।’
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.