मुंबई (10 जून): बॉलीवुड की मस्त-मस्त ‘मोहरा गर्ल’ रवीना टंडन सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट को लेकर काफी ट्रोल कर रही है। रवीना टंडन ने ट्विटर पर साड़ी पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। हल्के गुलाबी और नीले रंग की साड़ी में रवीना काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन उनके इस पोस्ट को लेकर ट्विटर पर काफी कॉमेंट आ रहे हैं। दरअसल साड़ी में यह फोटो शेयर करते हुए रवीना ने लिखा है कि आज का दिन साड़ी के नाम… अब क्या मुझे सांप्रदायिक, संघी, भक्त, हिंदुत्व आइकॉन बताया जाएगा ? मैं कहूंगी के मुझे साड़ी पहनना पसंद है और यह सबसे शिष्ट पहनावा है। रवीना के इस कॉमेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है। कुछ लोगों का कहना है कि वह साड़ी को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसके लिए रवीना की प्रशंसा भी की है कि वह किसी के कॉमेंट की फिक्र किए बिना साड़ी पहन सकती हैं। हालांकि रवीना ने भी अपने ट्वीट पर सफाई देते हुए लिखा कि मेरा साड़ी को सांप्रदायिक रंग देने का कोई इरादा नहीं था लेकिन मुझे डर था कि कहीं मुझे ट्रोल नहीं कर लिया जाए।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.