मुंबई ( 15 मई ) ट्विटर विवाद छेड़ने में माहिर केआऱके ने मदर्स डे पर किया अजीबोगरीब खुलासा। केआरके ने अपनी मां को लिखा कि अपने ट्वीट से सबको चौंका ही दिया। उन्होंने अपनी मां को लेकर एक अजीब ट्वीट किया। हैप्पी मदर्स डे मां, एक टाइम था जब आप मुझे जहर देकर मारनी चाहती थीं और आज आपको मुझपर फक्र है। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863596612202881029 केआरके पढ़ाई में कम और फिल्मों पर ज्यादा ध्यान देते थे और इससे उनकी मां नाराज रहती थी। केआके ने लिखा है। मेरी मां को मुझपर बहुत गुस्सा आता था क्योंकि मैं फिल्में बहुत देखता था। उन्हें लगता था कि मैं परिवार की इज्जत खराब कर दूंगा इसलिए जहर देकर मारना चाहती थी। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863598429779312644 मदर्स डे पर एक के बाद एक केआरके ने तीन ट्वीट किए। केआरके ने आगे लिखा ‘अपने 6 भाई-बहनों में मैं सबसे ज्यादा शैतान था। मैं खेती करने के बजाय स्कूल जाता था फिल्में देखता था। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863599562430177280 आपको बता दे कि केआरके के इस ट्विट पर फौलोवर्स ने उनका खूब मजाक भी बनाया है। ट्विटर पर लोग ये कह रहे हैं कि केआरके की मां फेल कैसे गई। .
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.