मुंबई ( 4 मई ) 12 मई को रिलीज हो रही अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ मुश्किल में पड़ती दिख रही है। फिल्म कानूनी विवाद में फंस गई है। नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी ने फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। वहीं राम गोपाल वर्मा ने इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी के पास 1300 फिल्मों की कॉपीराइट है। इनके मुताबिक ‘सरकार’ का दूसरा पार्ट रिलीज होने के बाद इन्होंने ‘सरकार’ की फ्रेंचाइजी के सभी कॉपीराइट ले लिए थे। कंपनी के मुताबिक, ‘सरकार 3’ के प्रोड्यूसर के इस कदम से वो काफी निराश है। इनका कहना है, “हमने अक्टूबर 2016 में इन्हें बाकायदा इसका नोटिस भेजा था। लेकिन उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए हमसे परमिशन लेना जरूरी नहीं समझा। एक साल पहले ही हमने सभी लीगल राइट्स खरीद लिए थे, इसलिए अब हाईकोर्ट से अप्रोच करने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था।”
नरेन्द्र हीरावत और कंपनी के पास कोर्ट जाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। कंपनी का कहना है कि,“हमें उम्मीद है कि अदालत मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए आदेश जारी करेगी और ‘सरकार 3’ की रिलीज पर रोक लगा देगी.”आपको बता दे कि सरकार सीरिज की सभी फिल्मों को बहुत सराहा गया है। ‘सरकार 3’ के ट्रेलर की भी काफी तारीफ हो रही है। एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन धाकड़ रोल में नजर आने वाले हैं। बिग बी के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी और यामी गौतम हैं। फिल्म का पहला सीक्वल 1 जुलाई, 2005 को जारी हुआ था, जबकि ‘सरकार राज’ 6 जून, 2008 को रिलीज हुई थी ।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.