मुंबई (1 जुलाई): ‘द कपिल शर्मा शो’ में बुआ का किरदार निभाने वाली यानी एक्ट्रेस उपासना सिंह के जन्मदिन की पार्टी में चोरी हुई है। कुछ चोर मेहमान बनकर उनके घर में घुसे, जमकर पार्टी की और पार्टी में शामिल एक मॉडल और सिंगर के पर्स लेकर फरार हो गए। गुरुवार देर रात हुई चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। वर्सोवा पुलिस को दी गई कंप्लेंट के मुताबिक, 29 जून को एक्ट्रेस उपासना सिंह का बर्थडे था। उपासना ने वर्सोवा के ‘द व्यू थिएटर’ होटल में पार्टी का आयोजन किया था। इसी पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुईं थीं। पार्टी में पहुंचे सिंगर हैप्पी रॉय और मॉडल काया शर्मा के पर्स चोरी हो गए। पर्स में मॉडल्स के मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित कई तकरीबन 20 हजार रुपए भी थे। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने ही फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें सफेद शर्ट वाला एक लड़का चोरी का बैग लेकर निकलता दिखाई दिया। आरोपी अपने किसी जानने वाले के साथ पार्टी में आए थे। पार्टी में दोनों ने जमकर शराब पी और भीड़ का फायदा उठाते हुए हैप्पी और काय के पर्स को उड़ा लिया। दोनों आरोपी वहां से तो किसी तरह से निकल गए लेकिन कुछ दूरी पर पुलिस की नाकाबंदी देख वे घबरा गए और चोरी के बैग को सड़क पर फेंक भाग खड़े हुए। कुछ घंटों बाद दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों के जरिए पहचान लिए गए और वर्सोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.