मुंबई ( 23 मई ) बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बयां किया अपने स्कूल के दिनों का एक दर्द। पऱिणीति ने बताया है कि जब वो स्कूल जाती ती तो लड़के उनकी स्कर्ट खींच दिया करते थे तो कभी स्कर्ट उठा दिया करते थे। परिणीति चोपड़ा हाल ही में मुंबई में 'वुमन सेल्फ डिफेंस ग्रैजुएशन डे' के कार्यक्रम में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की यादें बांटी । परिणीति के मुताबिक, 'मैं साइकिल से स्कूल जाती थी। क्योंकि हमारे पास कार खरीदने के लिए पैसा नहीं था। मुझे कोई छेड़े या परेशान न करें, इसलिए कुछ कदम की दूरी पर पापा अपनी साइकिल से चलते थे। तब लड़के अक्सर मुझे छेड़ा करते थे। यहां तक कि मेरा स्कर्ट उठाने की कोशिश भी करते थे। परिणीति ने आगे बताया, 'मुझे पेरेंट्स से इस बात को लेकर नफरत हो गई थी कि वे मुझे साइकिल से स्कूल क्यों भेजते हैं और उनका जवाब होता था कि वे मुझे स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते थे।'
इस इवेंट में अक्षय कुमार भी परिणीति के साथ मौजूद थे। परिणीति ने इस मौके पर कहा कि सेल्फ डिफेंस हर लड़की को सीखना चाहिए और अक्षय कुमार इस दिशा में अच्छा प्रयास कर रहे हैं. वहीं परिणीति ने लड़कियों से यह भी कहा कि अगर कोई बदतमीजी करे तो ऐसी सिचुएशन में सामने वाले के फेस पर पंच लगा देना चाहिए!