मुंबई ( 29 मई ) एक बैकलेस पिक्चर की वजह से मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर फैंस के आलोचना की हुईं शिकाऱ । करन जौहर की बर्थ-डे पार्टी में क्लिक की इस तस्वीर को मलाइका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस पिक्चर में बैकलेस मलाइका के साथ अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन भी हैं। इस फोटो में मलाइका अपना हिप टैटू शो कर रही हैं। शॉकिंग बात ये है कि फोटो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें शर्म करने के लिए कहा है। सोशल साइट पर मलाइका के लिए मुसीबत बन गया उनका ये हॉट पोज़ । https://www.instagram.com/p/BUjqqwoFkQi/?taken-by=malaikaarorakhanofficial इसमें कोई शक नहीं कि 43 साल की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस में आज भी नहीं आई हो कोई कमी बिकनी में फोटोशूट कराना हो या फिर सोशल साइट पर अपनी हॉट हॉट पिक्चर्स पोस्ट करना हो.. किसी भी मामले में कम नहीं रहती ये बॉलीवुड की ये हॉट हीरोइऩ। https://www.instagram.com/p/BSu3XmIlCOG/?taken-by=malaikaarorakhanofficial https://www.instagram.com/p/BSSYH24hGMD/?taken-by=malaikaarorakhanofficial https://www.instagram.com/p/BPwOiVvAZLy/?taken-by=malaikaarorakhanofficial