मुंबई (25 अप्रैल): अजान विवाद पर सोनू निगम के बचाव में आशा भोंसले आगे आई हैं। भोंसले ने सोनू का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं उनके साथ हूं।’ यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में बनारस को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में 43 दिनी संगीत महोत्सव में परफॉर्म करने आई आशा भोंसले ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने काशी के घाटों को भी निहारा। विश्ववनाथ मंदिर में पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में आशा बोलीं, ‘सोनू गायकी से जुड़ा है। वह मेरा गाने वाला दोस्त और उम्र के लिहाज से मेरे बेटे जैसा, इसलिए मैं उनके साथ हूं।’ इससे पहले अदनान सामी भी सोनू का बचाव कर चुके हैं।
---विज्ञापन---
सोनू निगम के समर्थन में आशा भोंसले
मुंबई (25 अप्रैल): अजान विवाद पर सोनू निगम के बचाव में आशा भोंसले आगे आई हैं। भोंसले ने सोनू का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं उनके साथ हूं।’ यूनेस्को के क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में बनारस को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में 43 दिनी संगीत महोत्सव में परफॉर्म करने आई आशा […]
First published on: Apr 25, 2017 07:46 AM