मुंबई (6 जून): सलमान खान टीवी पर जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं और यह वापसी होगी ‘दस का दम’ से। खबर यह भी है कि सलमान का यह टीवी ‘शो’ कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा । एक अखबार के मुताबिक अगर डील हो जाती है तो इस शो का प्रसारण जुलाई में शुरू हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा गया है। बता दें कि सलमान खान ‘दस का दम’ के पहले दो सीजन, 2008 और 2009 में होस्ट रह चुके हैं। खास बात ये है कि सलमान खान दर्शकों के साथ एक खास कनेक्शन के साथ काम करना पसंद करते हैं।
---विज्ञापन---
सलमान करने जा रहे हैं छोटे पर्दे पर वापसी
मुंबई (6 जून): सलमान खान टीवी पर जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं और यह वापसी होगी ‘दस का दम’ से। खबर यह भी है कि सलमान का यह टीवी ‘शो’ कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस करेगा । एक अखबार के मुताबिक अगर डील हो जाती है तो इस शो का प्रसारण जुलाई […]

First published on: Jun 06, 2017 03:48 AM