मुंबई ( 3 मई ) सलमान खान और कटरीना कैफ अबुधाबी रवाना होने वाले हैं। अगले 65 दिनों तक दोनों अबुधावी में रहेंगे और फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग करेंगे। इससे पहले सलमान और कटरीना मोरक्को और वियना में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं । अबुधावी में 4 मई से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएंगी । कटरीना को यूएई का अबुधाबी शहर पसंद है और उनकी माने तो फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए ये बिल्कुल सही लोकेशन है। ‘स्टार वार्स’ फिल्म का सेट बनाने वाले डिजाइनर ही अबुधाबी में ‘टाइगर जिंदा है’ की फिल्म का सेट तैयार कर रहे हैं. करीब 20,000 एस्क्वायर मीटर में फिल्म का सेट तैयार किया जा रहा है। तकरीबन 150 कारीगर काम कर रहे हैं। इसके अलावा 300 लोग फिल्म के प्रोडक्शऩ से जुड़े हुए हैं । इनमें अबू धाबी, भारत, अमेरिका और इंग्लैंड के लोग हैं। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इस फिल्म में करीब 5 साल बाद सलमान और कटरीना कैफ फिर कर रहे हैं साथ काम । फिल्म के सेट से सलमान-कटरीना के बीच एक बार फिर गहरी होती दोस्ती की खबरें लगातार आ रही हैं।
---विज्ञापन---
सलमान-कटरीना अबुधाबी में करेंगे रोमांस !
मुंबई ( 3 मई ) सलमान खान और कटरीना कैफ अबुधाबी रवाना होने वाले हैं। अगले 65 दिनों तक दोनों अबुधावी में रहेंगे और फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग करेंगे। इससे पहले सलमान और कटरीना मोरक्को और वियना में फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं । अबुधावी में 4 मई से फिल्म की शूटिंग […]
First published on: May 02, 2017 10:54 PM