मुंबई ( 23 मई ) सनी देओल के बेटे करण देओल का स्वागत बॉलीवुड के तमाम सितारें कर रहे हैं। सनी देओल ने ट्विटर पर बेटे की तस्वीर डालते हुए लिखा था कि कऱण के फिल्म पल-पल दिल पास की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने करण को बधाई देते हुए उनका बॉलीवुड में जोरदार स्वागत किया। सलमान खान ने लिखा, ‘करण देओल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आपका स्वागत है, बधाई हो।’ https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/866652542842884096 शाहरुख खान ने भी करण और सनी देओल को बधाई दी। शाहरुख ने लिखा , ऑल द बेस्ट पापा। वो आपकी की तरह टफ और जेंटलमैन दिखता है। उन्हें ढेर सारी कामयाबी मिले। https://twitter.com/iamsrk/status/866589124832002049 बॉबी देओल ने भी भतीजे करण का बॉलीवुड में स्वागत किया। बॉबी ने लिखा, ‘आखिरकार वो दिन आ गया। करण के फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग शुरू हो गई। मैं बहुत खुश हूं। भईया उसके फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं।’ https://twitter.com/thedeol/status/866527900341641216 कऱण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास की शूटिंग मनाली में हो रही है। इस फिल्म की हीरोइन शिमला की रहने वाले सहर लुंबा है। पहले खबर थी कि सनी देओल के बेटे के साथ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान लॉन्च होंगी , अमृता सिंह और सनी देओल फिल्म बेताब से बॉलीवुड में लॉन्च हुए थे। ठीक वैसे ही करण और सारा को भी एक साथ लॉन्च करने की बात चली थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पिछले एक महीने से सनी देओल मनाली में शूटिंग की तैयारी कर रहे थे। बेटे को लॉन्च करने के लिए सनी काफी मेहनत कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
सनी देओल के बेटे करण का सलमान-शाहरुख ने किया बॉलीवुड में स्वागत
मुंबई ( 23 मई ) सनी देओल के बेटे करण देओल का स्वागत बॉलीवुड के तमाम सितारें कर रहे हैं। सनी देओल ने ट्विटर पर बेटे की तस्वीर डालते हुए लिखा था कि कऱण के फिल्म पल-पल दिल पास की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके बाद तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने करण को बधाई देते […]
First published on: May 22, 2017 11:55 PM