मुंबई (29 मार्च): बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। अब डायरेक्टर अपूर्व लाखिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर फिल्म बना रही हैं। अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म हसीन-द क्वीन ऑफ मुंबई’ की शूटिंग पूरी हो गई है। श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’ का टीजर पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धांत इस फिल्म में हसीना के भाई यानी दाउद इब्राहिम का रोल निभा रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ये शायद पहली बार होगा जब रियल लाइफ के भाई बहन रील लाइफ में भी यही रिश्ता निभाएंगे। श्रद्धा इससे पहले रोमांटिक गर्ल के किरदार में तो बहुत बार नजर आई हैं लेकिन ये पहली बार है जब श्रद्धा एक गैंगस्टर के रोल में दिखेंगी। ऐसे में शायद उनका करियर एक नया मोड़ ले ले। फिल्म ‘हसीना’ के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया हैं। इस साल श्रद्धा की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं एक ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और दूसरी ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’। इनसे से ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ 19 मई को और ‘हसीना’ 14 जुलाई को रिलीज होगी।
---विज्ञापन---
श्रद्धा की फिल्म ‘हसीना’ का पोस्टर जारी, भाई-बहन की जोड़ी बनेंगी ‘दाऊद-हसीना’
मुंबई (29 मार्च): बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा है। अब डायरेक्टर अपूर्व लाखिया अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की जिंदगी पर फिल्म बना रही हैं। अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म हसीन-द क्वीन ऑफ मुंबई’ की शूटिंग पूरी हो गई है। श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘हसीना: […]
First published on: Mar 29, 2017 12:27 PM