मु्ंबई ( 3 मई ) शाहिद कपूर को अगर शूटिंग से फुर्सत मिलती है तो वो अपना वक्त बेटी मिशा के साथ बिताते हैं। मुंबई की गर्मी में शाहिद बेटी के साथ पुल में इंजॉय करते दिखें। शाहिद को अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद है।
वैसे तो शाहिद कपूर आजकल फिल्म ‘पदमावती’ की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से बेटी मीशा के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। शाहिद कपूर इन दिनों जमकर फैमिली लाइफ का लुफ्त उठा रहे हैं और अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी बेटी मीशा और वाइफ मीरा की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
इंटरनैशनल डांस डे के दिन भी शाहिद ने बिटिया मीशा के साथ एक डांस विडियो शेयर किया था। शाहिद के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। मिशा और शाहिद का ये वीडियो वायरल भी खूब हुआ।
---विज्ञापन---
शाहिद अब किससे करते हैं सबसे ज्यादा प्यार ?
मु्ंबई ( 3 मई ) शाहिद कपूर को अगर शूटिंग से फुर्सत मिलती है तो वो अपना वक्त बेटी मिशा के साथ बिताते हैं। मुंबई की गर्मी में शाहिद बेटी के साथ पुल में इंजॉय करते दिखें। शाहिद को अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना सबसे ज्यादा पसंद है। वैसे तो शाहिद कपूर आजकल फिल्म ‘पदमावती’ […]
First published on: May 03, 2017 02:01 AM