57 साल की सारिका आज भी गज़ब की ख़ूबसूरत दिखती हैं। हिंदी सिनेमा में सारिका बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दाखिल हुई थीं। सारिका ने 4 साल की छोटी-सी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था । शुरुआती दौर में वो फिल्मों में लड़के की भूमिका निभाती थीं। 1967 में फिल्म हमराज़ में सारिका ने बतौर गर्ल चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और वो बेबी सारिका के नाम से मशहूर हो गईं। सारिका की मां कमला ठाकुर कभी अभिनेत्री बनना चाहती थी। लेकिन बाद में उन्होंने अपना सपना अपनी खूबसूरत हरी आँखों वाली बेटी के जरिए पूरा किया। बेटी सारिका बॉलीवुड फिल्मों की मशहूर हीरोइन बन गई थी। 12 साल वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करती रहीं। https://www.instagram.com/p/BNm_0S3BQKn/?taken-by=shrutzhaasan&hl=en 1975 में सारिका फिल्म ‘गीत गाता चल’ से बॉलीवुड में लॉन्च हुईं। इस फिल्म से वो रातो रात स्टार बन गईं। इस दौरान सारिका ने गृहप्रवेश, विधाता, रजिया सुल्तान, सत्ते पे सत्ता समेत कई फिल्मों में काम किया। सारिका उस दौरान बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थी। फिल्म निर्वाण में उनके बोल्ड सीन से काफी कंट्रोवर्सी तक हुई थी। खुद उनकी मां उनसे नाराज हो गई थी और सारिका ने अपना घर छोड़ दिया था। लेकिन धीरे धीरे सारिका को हीरोइन के रोल मिलने बंद हो गए। गुजारा चलाने के लिए उन्होंने बी ग्रेंड फिल्में करनी शुरू कर दी। छोटे किरदार और निगेटिव रोल्स से उनका करियर खत्म होने लगा। जब वह अपने करियर में नीचे कि तरफ गिर रही थी तभी उनकी मुलाकात कमल हसन से हुई। कमल हासन अपनी वाइफ वाणी गणपति को तलाक देकर सारिका के साथ रहने लगे। सारिका का नाम उनदिनों कपिल देव से भी जुड़ा लेकिन सारिका ने कमल हासन को जीवन साथी के तौर पर चुना। सारिका शादी से पहले ही मां बन गई थीं। कमल सारिका को चेन्नई लेकर गए और वहां शादी रचाई । उसके बाद उन दोनों की दूसरी बेटी हुई जिसका नाम अक्षरा रखा । https://www.instagram.com/p/BMJgnaWB4eV/?taken-by=shrutzhaasan&hl=en दोनों की जिंदगी में सबकुछ ठिक चल रहा था सारिका कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया करती थी कमल के फिल्मों में काम कर रहे थे। और उनकी दोनों बेटियां भी बड़ी हो रही थी फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया। उसके बाद सारिका मुंबई आ गई और न अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की । फिल्म परजानिया के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला उसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियार को दोबारा शुरू करने का मन बनाया। इसी दौरान कमल हसन के जिंदगी में दूसरी औरत गौतमी आ गई । सारिका और कमल का साल 2002 में तलाक हो गया।
---विज्ञापन---
शादी से पहले मां बनी, लिव इन में रही, जानिये बोल्ड-बिंदास सारिका की कहानी
57 साल की सारिका आज भी गज़ब की ख़ूबसूरत दिखती हैं। हिंदी सिनेमा में सारिका बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दाखिल हुई थीं। सारिका ने 4 साल की छोटी-सी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था । शुरुआती दौर में वो फिल्मों में लड़के की भूमिका निभाती थीं। 1967 में फिल्म हमराज़ में सारिका ने बतौर […]
First published on: Jun 03, 2017 05:41 AM