मुंबई ( 12 मई ) खबर है कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी तय हो गई है। लंबे समय से वरुण नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी भी वरुण धवन ने इस बात को नहीं कबूला कि वो नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने कभी इस बात से इंकार भी नहीं किया। वरुण धवन फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाह रहे हैं लेकिन नताशा दलाल के घरवालों को अब और ज़्यादा सब्र नहीं हो रहा है । उनका मानना है कि वरुण को अब नताशा के साथ शादी करने में देर नहीं करनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक नताशा के मम्मी -पापा पिछले कई दिनों से वरुण धवन पर शादी का प्रेशर डाल रहे थे और आखिकार वरुण ने उनकी बात मान ली है। वरुण और नताशा की फैमली अगले साल दोनों की शादी कराने को राज़ी हो गई है.। आपको बता दे कि वरुण धवन और नताशा बचपन के दोस्त है। कई सालों से दोनों साथ देखे जा रहे हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप को शादी तक ले जाना चाहते हैं और अब घरवालों के प्रेशर की वजह से दोनों शादी को भी तैयार हो गए है।
---विज्ञापन---
वरुण धवन की शादी तय हो गई है !
मुंबई ( 12 मई ) खबर है कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की शादी तय हो गई है। लंबे समय से वरुण नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी भी वरुण धवन ने इस बात को नहीं कबूला कि वो नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने कभी इस बात से […]
First published on: May 12, 2017 05:37 AM