मुंबई ( 17 मई ) बाहुबली को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन टिकट खि़ड़की पर अब भी भीड़ लगी हुई है। फिल्म हर रोज 30 से 40 करोड़ की कमाई कर रही है। बाहुबली 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। बाहुबली 2 के सामने रिलीज हो रही सारी फिल्में इसकी सुनामी में बह गई। बाहुबली की रिलीज के तीन हफ्ते बाद रिलीज होने वाली है हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम लेकिन जिस तरह से बाहुबली के लिए अब भीड़ उमड़ रही है 19 मई को रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खतरा बढ़ गया है।
28 अप्रैल को रिलीज हुई बाहुबली ने करीब 1450 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है। वहीं हिंदी में फिल्म ने 432 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया है। 20 दिनों में बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा छू देगी। जल्द ही बाहुबली 2 500 करोड़ तक का बिजनेस पार कर लेगी। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाहुबली 2 तमिलनाडु में 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली पहली फिल्म बन गई है। हिंदी बाहुबली 2 ने अब तक 388 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। वहीं, सिर्फ नार्थ अमेरिका में फिल्म ने अब तक 121.69 करोड़ की कमाई कर ली है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 50 से ज्यादा रिकॉर्ड बना लिये हैं जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होने वाला । यह 2017 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म है। बाहुबली ने ब़ॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। लोगोें को फिल्म इतनी पसंद आ रही है कि इसे दुबारा देखने सिनेमा हॉल तक पहुंच जा रहे हैं। ऐसे में बाहुबली 2 वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी ।