Saturday, 19 April, 2025

---विज्ञापन---

रातों-रात गायब हो गई थी ये एक्ट्रेस, अब हैं यहां…

मुंबई (8 जून): बॉलीवुड की चकाचौंध युवाओं को मायानगरी मुंबई खींच लाती है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे खुशनसीब होते हैं जो यहां सक्सेस हो पाते हैं। ऐसा ही एक नाम 90’s की सुपरहिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की एक्ट्रेस रहीं फरहीन का है, जो लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। फरहीन फिलहाल दिल्ली में अपने […]

मुंबई (8 जून): बॉलीवुड की चकाचौंध युवाओं को मायानगरी मुंबई खींच लाती है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे खुशनसीब होते हैं जो यहां सक्सेस हो पाते हैं। ऐसा ही एक नाम 90’s की सुपरहिट फिल्म ‘जान तेरे नाम’ की एक्ट्रेस रहीं फरहीन का है, जो लंबे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। फरहीन फिलहाल दिल्ली में अपने पति और क्रिकेटर मनोज प्रभाकर के साथ रह रही हैं। फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के बाद फरहीन 1994 में आई फिल्म ‘नजर के सामने’ में अक्षय के साथ रोमांस करती दिखीं। वैसे, इससे पहले वो फिल्म सैनिक में अक्षय की बहन भी बनी थीं। हालांकि 1997 में उन्होंने क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से सीक्रेट मैरिज कर ली और रातोंरात बॉलीवुड छोड़ दिल्ली जा बसीं। खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के डायरेक्टर दीपक बलराज विज ने उन्हें इसी फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन फरहीन ने फिल्म में यह कहते हुए काम करने से मना कर दिया कि वो मां का रोल नहीं करेंगी। फरहीन इस समय दिल्ली में एक सफल बिजनेसवुमन हैं। उनका हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का बिजनेस है। वह ‘नेचरल हर्बल्स’ नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं। यह कंपनी उन्होंने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर शुरू की थी। पिछले 18 सालों से फरहीन यह बिजनेस संभाल रही है। कंपनी का टर्न ओवर करोड़ों में है।

First published on: Jun 09, 2017 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.