मुंबई ( 3 मई ) रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट पर डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने रवीना टंडन के साथ किया ऐसा डांस की लोगों को अक्षय और रवीना की सुपरहिट जोड़ी की आ गई याद । रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार की जज रवीना टंडन हैं। वहीं शो में अक्सर सुनील ग्रोवर और अली असगर अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखते हैं।
आने वाले एपीसोड में सुनील ग्रोवर अक्षय कुमार के अवतार में दिखेंगे और वो रवीना के टंडन के साथ 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहरा’ के ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने’ पर थिरकते दिखेंगे । सुनील ग्रोवर और रवीना का डांस सेट पर मौजूद लोगों के लिेए बहुत मनोरंजक रहा। दोनों के डांस से जज, प्रतियोगी और स्टुडियो में बैठे दर्शक खुश हो गए। अक्षय के अवतार में फिट होने के लिए सुनील ग्रोवर ने बिल्कुल वहीं कपड़े पहन रखे थे जैसे अक्षय ने ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने में पहन रखा था। रवीना ने जब सुनील ग्रोवर के साथ साड़ी पहनकर अपना सिग्नेचर मूव किया तो ये साबित हो गया कि 23 साल बाद भी रवीना के जलवे बरकरार हैं। रवीना ने जता दिया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल कहा जाता है।
रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने 90 के दशक में ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर डांस करके इसे सुपरहिट गाना बना दिया था। ‘मोहरा’ फिल्म का यह गाना 23 सालों बाद भी उतना ही सुपरहिट है जितना कि पहले हुआ करता था। हाल ही में इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी फिल्म ‘मशीन’ में देखने को मिला था। यूं तो रवीना अक्सर इस गाने पर अवॉर्ड शोज या फिर रियलिटी शोज में ठुमके लगाती दिखती हैं लेकिन अब एक बार फिर रवीना ने इस गाने पर डांस किया लेकिन इस बार उनके साथ खिलाड़ी कुमार नहीं बल्कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर थे। सुनील ग्रोवर सबसे बड़ा कलाकार में रिंकू देवी और डॉ. मशहूर गुलाटी के किरदार में भी इस हफ्ते दिखेंगे
---विज्ञापन---
रवीना टंडन के लिए सुनील ग्रोवर बन गए अक्षय कुमार !
मुंबई ( 3 मई ) रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट पर डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने रवीना टंडन के साथ किया ऐसा डांस की लोगों को अक्षय और रवीना की सुपरहिट जोड़ी की आ गई याद । रियलिटी शो सबसे बड़ा कलाकार की जज रवीना टंडन हैं। वहीं शो में अक्सर सुनील […]
First published on: May 02, 2017 11:38 PM