मुंबई (2 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की लड़की पिया बाजपेई ‘मिर्जा जूलियट’ से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। यह पिया की दूसरी हिन्दी फिल्म है इससे पहले वह रणदीप हुड्डा के साथ ‘लाल रंग’ में नजर आई थीं। उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली पिया बाजपेई को ‘मिर्जा जूलियट’ से काफी उम्मीदें हैं। वह कहती हैं, ‘मिर्जा जूलियट’ में मेरे हीरो दर्शन कुमार है।दर्शन इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘मेरी कॉम’ में काम तो कर ही चुके है, ऐश्वर्य राय की फिल्म ‘सबरजीत’ में भी उन्होने बेहतरीन काम किया है। फिल्म में मेरा किरदार जूली शुक्ला और दर्शन कुमार का किरदार मिर्जा का होगा। ‘तुम बिन’ फिल्म में हीरो की भूमिका अदा कर चुके प्रिंयाशु चटर्जी मेरे बड़े भाई की भूमिका मे दिखेंगे ।
---विज्ञापन---
यूपी के छोटे से शहर से निकली पिया ने बॉलिवुड में डंका बजाया
मुंबई (2 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर की लड़की पिया बाजपेई ‘मिर्जा जूलियट’ से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। यह पिया की दूसरी हिन्दी फिल्म है इससे पहले वह रणदीप हुड्डा के साथ ‘लाल रंग’ में नजर आई थीं। उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली पिया बाजपेई को ‘मिर्जा जूलियट’ […]

First published on: Apr 02, 2017 06:24 AM