TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

मैडम तुसाद में लगेगी आशा भोंसले की मोम प्रतिमा

नई दिल्ली (13 जून): कई दशकों से अपनी मखमली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली आशा भोंसले की दिल्‍ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी। यहां बनने जा रहे मोम संग्रहालय में उनकी प्रतिमा बॉलीवुड म्यूजिक जोन में लगाई जाएगी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गायिका की यह […]

News
नई दिल्ली (13 जून): कई दशकों से अपनी मखमली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली आशा भोंसले की दिल्‍ली के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम की प्रतिमा लगाई जाएगी। यहां बनने जा रहे मोम संग्रहालय में उनकी प्रतिमा बॉलीवुड म्यूजिक जोन में लगाई जाएगी। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित गायिका की यह इस किस्म की पहली प्रतिमा होगी। 83 साल की आशा भोंसले का कहना है कि वो इसको लेकर काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मोम प्रतिमा का लगना एक आनंददायक अनुभव है, यह मेरे लिए एकदम नया अनुभव है। मैं अपनी प्रतिमा को देखने के लिए बेताब हूं। दिल्ली में मैडम तुसाद संग्रहालय का प्रबंधन मलर्नि एंटरटेनमेंट्स करेगा, इसमें खेल, सिनेमा, राजनीति, इतिहास और संगीत जगत के 50 दिग्गजों की मोम की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.