मुंबई ( 10 मई ) दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर मंगलवार की रात भारत पहुंच गए हैं। बीबर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ जुटी हुई थी। एयरपोर्ट पर उनको देखने वालों की भीड़ शाम से ही जमा होने लगी थी। रात 1:30 बजे अपने पूरे क्रू के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर उतरे।
पिंक स्वेट-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने बीबर एयरपोर्ट के गेट से बाहर निकले फ़ैन्स ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। ‘जस्टिन’ ‘जस्टिन’ की आवाज़ों से पूरा इलाका गूंजने लगा। जस्टिन एयरपोर्ट से बाहर निकलकर फौरन अपनी कार में बैठ गए, जो उन्हें लोअर परेल के फाइव स्टार होटल में लेकर गई। जस्टिन के ठहरने का भव्य इंतज़ाम किया गया है।
ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन बीबर आज शाम मुंबई के डी.वाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर में अपना जादू बिखेरेंगे। बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है।
जस्टिन स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए अपने 25 डांसर्स की टीम के साथ आएंगे। उनकी परफॉरमेंस के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है। इस दौरान वह अपने कुछ मशहूर गाने अपने फैन्स के सामने पेश करेंगे।
---विज्ञापन---
मुंबई में जस्टिन बीबर का शानदार स्वागत, क्रेजी हुए फैन्स
मुंबई ( 10 मई ) दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर मंगलवार की रात भारत पहुंच गए हैं। बीबर की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ जुटी हुई थी। एयरपोर्ट पर उनको देखने वालों की भीड़ शाम से ही जमा होने लगी थी। रात 1:30 बजे अपने पूरे क्रू […]
First published on: May 09, 2017 11:15 PM