मुंबई ( 10 जून ) स्विट्जरलैंड में अपने माता पिता के साथ छुट्टियां मना रहीं है बंगाली बाला राइमा सेन । राइमा छट्टियों के मूड में दिख रही है साथ ही वहां वो फ्रेश और स्टाइलिश भी नज़र आ रहीं हैं। ‘कुलदीप पटवाल- आई डिन्ट डु इट’ की शुटिंग खत्म करने के बाद राइमा हॉलीडेज पर गई हैं। उनकी माने तो मुंबई की गर्मी से निजात पाने के लिए ये ब्रेक बेहद जरूरी था । राइमा छुट्टियों से लौटने के बाद एक बार फिर अपनी फिल्म के प्रोडक्शन वर्क में जुट जाएंगी। इस फिल्म में राइमा सेन के साथ दीपक डोब्रियाल और गुलशन देविया भी हैं। ‘कुलदीप पटवाल- आई डिन्ट डु इट’ में राइमा एक वकील का रोल निभा रहीं हैं। https://www.instagram.com/p/BU4QhYTDdhN/?taken-by=raimasen https://www.instagram.com/p/BVDLOLHDGLl/?taken-by=raimasen https://www.instagram.com/p/BU7OGrZjLXI/?taken-by=raimasen https://www.instagram.com/p/BVB4D1RjX-6/?taken-by=raimasen https://www.instagram.com/p/BU6Z0f-Dx-e/?taken-by=raimasen
---विज्ञापन---
मुंबई की गर्मी से दूर स्विट्जरलैंड घूम रही हैं राइमा सेन
मुंबई ( 10 जून ) स्विट्जरलैंड में अपने माता पिता के साथ छुट्टियां मना रहीं है बंगाली बाला राइमा सेन । राइमा छट्टियों के मूड में दिख रही है साथ ही वहां वो फ्रेश और स्टाइलिश भी नज़र आ रहीं हैं। ‘कुलदीप पटवाल- आई डिन्ट डु इट’ की शुटिंग खत्म करने के बाद राइमा हॉलीडेज पर […]
First published on: Jun 10, 2017 05:21 AM