खबर है कि एस एस राजामौली अपनी अगली फिल्म महाभारत बना रहे हैं फिल्म में प्रभास भीम के रोल में हों सकते हैं दीपिका पादुकोऩ का नाम द्रौपदी के रोल के लिए चल रहा है। ऐसे में हो सकता है जल्द ही प्रभास दीपिका के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करते दिखे। सबके दिलों पर राज करने वाले प्रभास का दिल बॉलीवुड की 'शान्ति' दीपिका पादुकोण पर अटका हुआ है। बाहुबली में अपने किरदार और लुक्स से लाखों लड़कियों को दिवाना कर चुक प्रभास खुद दीपिका के दीवाने है। खुद लाखों लड़कियों की पसंद बन चुके प्रभास को दीपिका पादुकोण पसंद है। बाहुबली-2' की शानदार सफलता के बाद दक्षिण फिल्मों के स्टार प्रभास का नाम अब हर किसी की जुबान पर है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि बाहुबली प्रभास अपनी पर्सनल लाइफ में कैसे है और वह शादी कब ? लेकिन प्रभास ने ये फैसला कर रखा है कि वो अपने माता-पिता की पसंद से अरेंज मैरिज करेंगे। प्रभास के माता-पिता ने उनके लिए एक लड़की देख रखी है और हो सकता है इसी साल दिसंबर तक बाहुबली लाखों लड़कियों का दिल तोड़कर कर ले शादी।