मुंबई ( 12 मई ) खबर है कि बॉलीवुड की मसकली सोनम कपूर आजकल अपने लिए घर ढूंढ रही हैं। कहा जा रहा है कि सोनम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी रचाने जा रही है और इसी वजह से वो आनंद आहूजा के साथ मिलकर घर तलाश रही हैं। सोनम और आनंद को मुंबई के बांद्रा इलाके के एक अपार्टमेंट में घर देखते हुए देखा गया है। दोनों साथ मिलकर घर खरीदना चाहते हैं। https://www.instagram.com/p/BROwmJRl76l/?taken-by=sonamkapoor पिछले एक साल से सोनम को बिजनेस मैन आनंद आहूजा के साथ देखा जा रहा है। सोनम के परिवार वालों को आनंद आहूजा पसंद हैं। 4 मई की रात सोनम कपूर फिल्म नीरजा के लिए अपना पहला स्पेशल मेंशन नेशनल अवार्ड लेने पहुंची थीं । बेटी के इस अचीवमेंट को लाइव देखने के लिए उनके साथ यहां उनके पापा अनिल कपूर और मम्मी सुनीता कपूर मौजूद थे । यहां सोनम जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ स्टेज शेयर कर रही थीं तो पापा अनिल के साथ साथ उनके बॉयफ्रेन्ड आनंद आहूजा भी इस एचीवमेन्ट को कैमरा में क़ैद कर रहे थे। आपको बता दे कि नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में सोनम पूरे टाइम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ ही बैठी।सोनम के पापा अनिल कपूर के साथ जिस तरह आनंद आहूजा ने तस्वीरें खिंचवाई उससे भी साबित होता है कि बेटी सोनम की पसंद को पापा अनिल कपूर ने दिखा दी है हरी झंडी । आनंद अहूजा मॅाडल रह चुके हैं और बिजनेसमैन भी हैं। सोनम आजकल सोशल मी़डिया पर भी आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
---विज्ञापन---
ब्वॉयफ्रेंड के साथ घर तलाश रही हैं सोनम, क्या शादी की हो रही है तैयारी ?
मुंबई ( 12 मई ) खबर है कि बॉलीवुड की मसकली सोनम कपूर आजकल अपने लिए घर ढूंढ रही हैं। कहा जा रहा है कि सोनम ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी रचाने जा रही है और इसी वजह से वो आनंद आहूजा के साथ मिलकर घर तलाश रही हैं। सोनम और आनंद को मुंबई […]
First published on: May 12, 2017 04:02 AM