मुंबई ( 16 मई ) तेलुगू फिल्म बाहुबली 2 का फैन हुआ बॉलीवुड। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देख रहे हैं और इसकी तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन समेत तमाम सितारों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है। रणवीर सिंह भारत की सबसे बड़ी मोशन फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ की शादार कामयाबी से प्रभावित और रोमांचित हैं. रणवीर ने मंगलवार को ट्वीट किया, “‘बाहुबली’..शानदार.” बाहुबली 2 ने वर्ल्डवाइड अब तक 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली ।
डायरेक्टर राजामौली ने ट्वीट कर रणवीर सिंह को धन्यवाद कहा है. रणवीर के ट्वीट का जवाब देते हुए राजामौली ने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया आपका रणवीर । इससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी बाहुबली 2 देख कर आ चुके हैं और उन्होंने इस एपिक फिल्म के लिए राजामौली को बधाई दी। बाहुबली तेलुगू में बनी फिल्म है लेकिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 440 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है। स्पेशल इफेक्ट से भरपूर फिल्म बाहुबली को अभिषेक बच्चन ने भी देखी और फिल्म की जमकर सराहना की। वरुण धवन भी बाहुबली देखने में पीछे नहीं रहे। वरुण ने लंदन में इस फिल्म को देखी और ट्विटर पर फिल्म के बारे में बहुत तारीफ की ।
ऋतिक रोशन ने भी अपने परिवार के साथ जाकर बाहुबली देखी । हालांकि कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले ऋतिक को ही ऑफर हुई थी । उनके ना कहने पर बाहुबली प्रभास बने। ऐसे में तो ऋतिक को ये फिल्म देखनी ही चाहिए थी। वैसे भी ऋतिक ने फिल्म मोहन जोदाड़ों की खातिर बाहुबली छोड़ दी थी।