मुंबई ( 10 मई ) अदनान सामी और उनकी पत्नी रोया सामी माता-पिता बन गए हैं। अदनान सांमी को बेटी हुई है । इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है। अदनान ने लिखा है, 'मैं और मेरी पत्नी रोया माता पिता बन गए हैं। हमने अपनी बेटी का नाम मेदीना सामी खान रखा है। हमने बेटी के लिए प्रार्थना की थी। हम दोनों बहुत खुश हैं।'
[embed]
अदनान सामी की मुराद थी कि उऩके घर बेटी पैदा हो। मेदीना के आने से वो बहुत खुशी है और उन्हें लगता है कि बेटी उनकी म्यूजिक के लिए प्रेरणा बनेगी। अदनान बेटी मेदीना को अपना लकी चार्म मान रहे हैं। अदनान ने ये जानकारी भी दी है कि मां और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। पिछले 17 से भारत में रह रहे अदनाम अब भारतीय नागरिकता ले चुके हैं। वो बॉलीवुड फिल्मों में फिलहाल म्यूजिक देने का काम करते हैॆं। हाल ही में अदनान को ब्रिटिश पार्टियामेंट से बेहतरीन म्यूजिक के लिए सम्मानित किया गया है। अदनान ने वो अवॉर्ड भी अपनी बेटी के नाम किया है।