
श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस कर रही है। बाहुबली की सुनामी के बीच भी फिल्म ने ठीक- ठाक बिजनेस कर लिया है। हालांकि हाफ गर्लफ्रेंड को क्रिटिक्स ने बहुत नहीं सराहा लेकिन दर्शक फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म ने करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया है। निर्देशक मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर की पार्टनरशिप एक बार फिर रंग लाई। अपनी पिछली हिट फिल्मों आशिकी 2 और एक विलेन के बाद हाफ गर्लफ्रेंड में भी इन दोनों ने शानदार कमबैक किया है।फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए 10.27 करोड़ की कमाई की है जो श्रद्धा कपूर की पिछली फिल्म ‘ओके जानू’ (4.8 करोड़) और अर्जुन कपूर की ‘की एंड का ‘(7.30 करोड़) की पहले दिन की कमाई से काफी ज्यादा है।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/865804068333142016