मुंबई ( 13 जून ) कुछ ऐसा अंदाज रहेगा बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का फिल्म बादशाहो में । अजय का जो फर्स्ट लुक सामने आया है उससे पता चलता है कि बादशाहो एक एक्शन फिल्म है। अजय़ ने इस पोस्टर में अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है । चमड़े की जैकेट और दोनों हाथों में बंदूक लिए अजय एक्शन अवतार में है। अजय ने अपना पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया है। https://www.instagram.com/p/BVQ1adxgxeW/?taken-by=ajaydevgn सोमवार को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था। अजय देवगन की फिल्म बादशाहो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लुथरिया हैं। मिलन लुथरिया के साथ अजय वन्स अपॉन अ टाइम मुंबई जैसी फिल्म में काम कर चुके हैं। मिलन लुथरिया के साथ अजय ने कई फिल्में की है और इनकी बॉन्डिग बहुत मजबूत है। फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं। अजय की फिल्म बादशाहो 1 सितंबर को रिलीज हो रही है। ‘बादशाहो’ में अभिनेता इमरान हाशमी, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल भी मुख्य भूमिका में हैं। https://www.instagram.com/p/BVO6cM2AWoq/?taken-by=ajaydevgn