ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटों के साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं। रिहान और रिदान रोशन एक यॉट पर पापा ऋतिक रोशन के साथ मस्ती कर रहे हैं । यॉट पर उनके बेटे एक्रो बेटिक कर रहे हैं । ऋतिक ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऋतिक बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने कहां गए हैं ये उन्होंने कंफर्म नहीं किया है। पिछले दिनों खबर थी कि ऋतिक अपने दोनों बेटो रिदान और रिहान के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका जा रहे हैं। https://www.instagram.com/p/BVJm97uBXge/?taken-by=hrithikroshan इसी ट्रिप की ऋतिक ने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने दोनों बेटों के आपसी बातचीत का जिक्र किया है। ऋतिक ये बात मानते हैं कि इस उम्र में बच्चों को हैंडल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इसीलिए बच्चे जो भी बात करते हैं, उस पर पैनी नजर रखनी चाहिए.ऋतिक ने लिखा, “वो: चिंता मत करो, डैड ने कहा था कि वो इस बात को लेकर काफी कूल हैं… मैं: क्या?”
https://www.instagram.com/p/BVCzb3yhZ7l/?taken-by=hrithikroshan ऋतिक इसी साल जनवरी में बच्चों के साथ दुबई में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे। उस ट्रिप में उनके साथ सुजैन भी गई थी। सुज़ैन से डिवोर्स के बाद भी दोनों मिलकर अपने बच्चों का खास खयाल रखते हैं । दोनों अपने बीच के डिफरेंसेस भुला कर रिदान और रिहान की परवरिश में कोई कमी नहीं रखते। शूटिंग से फ्री होते ही ऋतिक का पसंदीदा काम है अपने बच्चों के साथ वेकेसन्स पर जाना । भले ही ऋतिक का वाइफ सुजैन से डिवोर्स हो गया हो लेकिन बच्चों के लिए अब भी सुपर हीरो ऋतिक है पापा द ग्रेट पिछले साल ऋतिक रोशन अपने बच्चों को लेकर स्पेन, अफ्रीका और लंदन घूमने गए थे । पिछले साल स्पेन में ऋतिक आइफा अवॉर्ड्स के लिए पहुंचे थे और वहां इसी बहाने उन्होंने दोनों बेटों को स्पेन की सैर करवाई । स्पेन की यात्रा के बाद ऋतिक एडवेंचर टूअर पर अफ्रीका गए । अफ्रीका में बच्चों के साथ जंगल एडवेंचर के दौरान ऋतिक रोशन औप उनके बेटों ने तीर-कमान चलाना भी सीखा । रितिक वाइफ सुजैन भले ही दूर हो गए हो लेकिन रेहान और रिदान से कोई भी दूरी उन्हें नहीं हैं मंजूर। बच्चों के स्कूल में पीटीएम हो या फिर एनवल स्पोर्ट्स डे सुपर डैड रितिक हमेशा रहते हैं मौजूद। रितिक ने अपने दोनों बेटों और वाइफ सुजैन की की खातिर अपने घर के पास ही एक और घर लिया है ताकि वो आए दिन अपने बेटों से मुलाकात कर सकें। ऋतिक अपने घर में भी दोनों बच्चों के लिए खास कमरा बनवा रखा है। छुटि्टयों के दौरान बच्चे ऋतिक के पास ही आकर रहते हैं।