मुंबई ( 8 मई ) ‘बाहुबली 2’ की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है और बढ़ती जा रही है प्रभाष को पसंद करने वालों की तादाद। पिछले एक हफ्ते में फेसबुक पर प्रभाष के फैन्स लगातार बढ़ रहे हैं। फेसबुक पर प्रभाष की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में प्रभाष ने भी फैन्स को दिया है जवाब। प्रभाष ने अपने सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे प्रभास ने अपने फेसबुक पर लिखा, “मेरे सभी प्रशंसकों और मुझ पर प्यार बरसाने वालों को ‘बिग हग’। मैंने पूरी कोशिश की है कि मैं भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों में प्यार व्यक्त करने का प्रयास कर सकूं. मैं अभिभूत हूं.”
प्रभाष ट्विटर पर तो नहीं हैं लेकिन फेसबुक उनका ऑफिसयल पेज है। जब से बाहुबली 2 रिलीज हुई है उनके फौलोवर्स तेजी से बढे हैं। फिलहाल वो अमेरिका में हैं और वहीं से फैन्स को जवाब भेज रहे हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर प्रभाष से बाहुबली 3 में काम करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन खबर है कि फैन्स की इस मांग को झटका लगा है। ‘बाहुबली-2’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद इस फ़िल्म के फ़ैन्स ये कयास लगा रहे थे कि शायद इस फ़िल्म का तीसरा भाग भी सामने आएगा। फ़िल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने इस अफ़वाह को थोड़ा आधार भी दिया था, जब उन्होनें एक मीडिया इंटरव्यू में तीसरे भाग के बनाए जाने की संभावना को खुला हुआ बताया था । लेकिन अब बाहुबली के लेखक और फ़िल्म निर्देशक एसएस राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र ने यह बात साफ़ कर दी है कि बाहुबली पार्ट-3 बनना मुमकिन नहीं है.
---विज्ञापन---
फेसबुक पर तेजी से बढ़ रहे हैं प्रभाष के फैन, बाहुबली 3 की बढ़ी मांग
मुंबई ( 8 मई ) ‘बाहुबली 2’ की पूरी दुनिया में धूम मची हुई है और बढ़ती जा रही है प्रभाष को पसंद करने वालों की तादाद। पिछले एक हफ्ते में फेसबुक पर प्रभाष के फैन्स लगातार बढ़ रहे हैं। फेसबुक पर प्रभाष की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में प्रभाष ने भी […]
First published on: May 08, 2017 07:57 AM