मुंबई ( 14 जून ) आजकल फिल्म रिलीज भी नहीं होती हैं कि उसके सीक्वल की घोषणा पहले ही हो जाती है। कटरीना कैफ और रणबीर कपूर स्टारर ‘जग्गा जासूस’ अगले महीने रिलीज होने वाली है । फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर रणबीर कपूर ने इसके सीक्वल की घोषणा पहले ही कर दी गई है। रणबीर और कटरीना को फिल्म 'जग्गा जासूस' में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है। बता दें कि लगभग सात साल के बाद इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से हमें बॉलीवुड की यह हिट जोड़ी देखने को मिलेगी। आखिरी बार इन दोनों को साल 2010 में आई फिल्म ‘राजनीति’ में साथ देखा गया। फिलहाल बात करें ‘जग्गा जासूस’ की तो इस फिल्म का प्रमोशन शुरु हो चुका है और अपनी इस फिल्म के कटरीना और रणबीर जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। खैर बात करें फिल्म के सीक्वल की तो इसके लिए फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु और रणबीर ने सोचना भी शुरु कर दिया है। रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा है, 'जब ये जग्गा जासूस की प्लॉनिंग कर रहे थे तभी से इन्होने इसके सीक्वल को बनाने के बारे में सोच रहे थे। इस फिल्म में मैं अपने पिता की खोज कर रहा हूँ और जिस तरह से यह फिल्म बनी है मैं यह कह सकता हूँ कि मेरे पोता-पोती इस फिल्म के सीक्वल में मेरी खोज करेंगे।” रणबीर की इन बातों से तो साफ भी हो गया है कि इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है। जग्गा जासूस का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसका ट्रेलर काफी शानदार है। ट्रेलर के बाद फिल्म के दो गाने उल्लू का पठ्ठा और गलती से मिस्टेक रिलीज किया गया है। ट्रेलर और इन गानों को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने वाली है।