फातिमा से आमिर की नजदीकी क्या उनकी शादी के लिए खतरा है ?

  मुंबई ( 18 मई ) बॉलीवुड में इन दिनों 52 साल के आमिर और 25 साल की फातिमा सना शेख की नजदीकियों को लेकर तरह तरह की गॉसिप हो रही है। कहा जा रहा है कि  आमिर आजकल अपने से आधी उम्र से भी कम फातिमा सना शेख़ के साथ कुछ ज़्यादा ही नज़र आ रहे हैं।  18 मई को जब आमिर किरण राव के साथ रीमा लागू के अंतिम संस्कार में पहुंचे तो उनके पीछे पीछे फातिमा सना शेख भी पहुंच गई। आजकल जहां आमिर होते हैं वहीं दिखाई देती हैं दंगल गर्ल आमिर और सना को आजकल अक्सर एक साथ काफी देखा जा रहा है।  लोग तो ये भी कह रहे हैं कि दंगल गर्ल में आमिर की बेटी का रोल प्ले करने वाली फातिमा सना शेख़ को यश राज बैनर की फिल्म ठग ऑफ हिन्दुस्तान में काम भी उन्हीं की सिफारिशों से मिला है। आमिर और फातिमा की नजदीकी से उनकी वाइफ किरण को काफी परेशानी है, लेकिन मीडिया के सामने उन्होंने नो कमेन्ट पॉलिसी अपना रखी है। कहा तो ये भी जा रहा है फातिमा को लेकर आमिर और किऱण में कई बार लड़ाई भी हो चुकी है। आमिर फातिमा के रिश्तों पर केआरके ने भी ट्विटर पर ट्वीट किया था। केआरके ने लिखा था, मैं आमिर खान भाई जान को रोमांटिक कहता हूं क्योंकि उन्होंने ऑफिसयली 2 बार शादियां की और अनऑफिसली  1000 बार। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863983312234192896 केआरके ने ट्विटर पर आमिर खान के बारे में कई पोस्ट डाले ।  केआरके ने आमिर खान के बारे में आगे लिखा । आमिर और फातिमा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं । मान गए आमिर भाई आपको। आप सलमान खान की तरह नहीं हो. https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863988503075364864

- विज्ञापन -

   

Don't miss

108MP कैमरा वाले इस धाकड़ 5G फोन पर बंपर छूट, बैंक ऑफर भी उपलब्ध, जल्द खरीदें

OPPO Reno8T 5G: अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और एक धासू फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके...

108MP कैमरा के साथ भारत में तहलका मचाने आ रहा OnePlus का धाकड़ 5G फोन, कीमत होगी 20,000 से कम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: अगर आप दिग्गज टेक कंपनी वनप्ल का प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए...

Oneplus TV Y1S 40 inch मॉडल भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत?

Oneplus TV Y1S 40 inch: दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस फरवरी 2021 में भारत में एक धांसू टीवी OnePlus TV Y1s को लॉन्च किया था।...
Exit mobile version