मुंबई ( 18 मई ) बॉलीवुड में इन दिनों 52 साल के आमिर और 25 साल की फातिमा सना शेख की नजदीकियों को लेकर तरह तरह की गॉसिप हो रही है। कहा जा रहा है कि आमिर आजकल अपने से आधी उम्र से भी कम फातिमा सना शेख़ के साथ कुछ ज़्यादा ही नज़र आ रहे हैं। 18 मई को जब आमिर किरण राव के साथ रीमा लागू के अंतिम संस्कार में पहुंचे तो उनके पीछे पीछे फातिमा सना शेख भी पहुंच गई।
आजकल जहां आमिर होते हैं वहीं दिखाई देती हैं दंगल गर्ल आमिर और सना को आजकल अक्सर एक साथ काफी देखा जा रहा है। लोग तो ये भी कह रहे हैं कि दंगल गर्ल में आमिर की बेटी का रोल प्ले करने वाली फातिमा सना शेख़ को यश राज बैनर की फिल्म ठग ऑफ हिन्दुस्तान में काम भी उन्हीं की सिफारिशों से मिला है। आमिर और फातिमा की नजदीकी से उनकी वाइफ किरण को काफी परेशानी है, लेकिन मीडिया के सामने उन्होंने नो कमेन्ट पॉलिसी अपना रखी है। कहा तो ये भी जा रहा है फातिमा को लेकर आमिर और किऱण में कई बार लड़ाई भी हो चुकी है।
आमिर फातिमा के रिश्तों पर केआरके ने भी ट्विटर पर ट्वीट किया था। केआरके ने लिखा था, मैं आमिर खान भाई जान को रोमांटिक कहता हूं क्योंकि उन्होंने ऑफिसयली 2 बार शादियां की और अनऑफिसली 1000 बार। https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863983312234192896 केआरके ने ट्विटर पर आमिर खान के बारे में कई पोस्ट डाले । केआरके ने आमिर खान के बारे में आगे लिखा । आमिर और फातिमा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं । मान गए आमिर भाई आपको। आप सलमान खान की तरह नहीं हो. https://twitter.com/kamaalrkhan/status/863988503075364864